

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने के बाद तापमान में गिरावट आई है। राज्य के मौसम को लेकर पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरे। इससे एक बार फिर तापमान में गिरावट आई है। दो दिन पहले तक जहां गर्म हवाएं चल रही थीं, वहीं सोमवार को यूपी की हवा में ठंडक महसूस की गई। अभी राज्य के कुछ हिस्सों में अगले एक-दो दिनों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में हुई बारिश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अन्य प्रमुख शहरों जैसे बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज, इटावा और बिजनौर में बूंदाबांदी और हल्की बारिश देखी गई।
गोरखपुर और बस्ती में बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके कारण ठंड बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस बारिश और बादल से तापमान में करीब 3.5 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
इस दौरान रात का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है।