

महराजगंज जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र में एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार वारंटी अवधेश पुत्र बनारसी निवासी निरनाम पश्चिमी नगेसरापुर थाना फरेंदा को पुलिस ने मथुरानगर खास से गिरफ्तार किया है।
इस वारंटी पर मुकदमा संख्या 852/2000 मुकदमा संख्या 41/2000, मुकदमा संख्या 1135/94 व मुकदमा संख्या 82/94 धारा 323, 504, 506 के तहत केस पंजीकृत हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि अभियुक्त अवधेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।