

वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक में शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पूरा मामला
नई दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर संसद परिसर में हुई जेपीसी की बैठक में जबरदस्त हंगामा हुआ है। हंगामे को देखते हुए मार्शल बुलाए गए।
हंगामे के बाद विपक्ष के दस सांसदों को एक दिन के लिये सस्पेंड किया गया है।
वक्फ संशोधन बिल पर JPC की बैठक में हंगामा
➡️विपक्ष के दस सांसद एक दिन के लिए सस्पेंड
➡️निशिकांत दूबे और कल्याण बनर्जी के बीच नोंक-झोंक
➡️हंगामे को देखते हुए मार्शल बुलाए गए
➡️JPC की बैठक 27 जनवरी तक के लिए स्थगित#Parliament #JPC #Waqf pic.twitter.com/4wZ4JGOSub— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 24, 2025
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक JPC की बैठक में भाजपा के निशिकांत दूबे और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच नोंक-झोंक हुई।
JPC की बैठक 27 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इसके बाद कल्याण बनर्जी ने कहा कि बैठक में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल चल रहा है।