'Voter ID पत्र डुप्लिकेट संख्या का मतलब फर्जी मतदाता नहीं': चुनाव आयोग

डीएन ब्यूरो

मतदाता पहचान पत्र संख्या जारी किए जाने की खबरों के बीच, चुनाव आयोग ने बड़ी बात कही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: दो अलग-अलग राज्यों में मतदाताओं को एक जैसे मतदाता पहचान पत्र संख्या जारी किए जाने की खबरों के बीच, चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि डुप्लिकेट संख्या का मतलब यह नहीं है कि वे फर्जी मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें | New Zealand PM to Visit India: न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन का चार दिवसीय भारत दौरा, जानें क्या होगा पूरा कार्यक्रम?

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि कुछ मतदाताओं के मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबर "समान हो सकते हैं", लेकिन जनसांख्यिकीय विवरण, विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र सहित अन्य विवरण अलग-अलग हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें | चुनाव आयोग ने सभी दलों को लिखा पत्र, इन मुद्दों पर 30 अप्रैल तक मांगे सुझाव

चुनाव आयोग ने कहा, "ईपीआईसी नंबर चाहे जो भी हो, कोई भी मतदाता अपने राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर ही वोट डाल सकता है, जहां उसका मतदाता सूची में नाम दर्ज है, इसके अलावा और कहीं नहीं।"
 










संबंधित समाचार