दिल्ली हवाई अड्डे पर बम की सूचना के बाद ‘विस्तारा’ के विमान की तलाशी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिकारी ‘विस्तार’ एअरलाइन के एक विमान में बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चला रहे हैं। यह विमान पुणे के लिए उड़ान भरने वाला था। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

दिल्ली हवाई अड्डे पर बम रखे होने की सूचना
दिल्ली हवाई अड्डे पर बम रखे होने की सूचना


नयी दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिकारी ‘विस्तार’ एअरलाइन के एक विमान में बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चला रहे हैं। यह विमान पुणे के लिए उड़ान भरने वाला था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे के कॉल सेंटर को फोन पर आज सुबह करीब साढ़े सात बजे संबंधित विमान में कथित तौर पर बम रखे होने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि 'गेट नंबर 42 पर खड़ी उड़ान संख्या यूके971 में तीन बम रखे हैं और वे एक घंटे में फट जाएंगे।' उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद फोन कट गया।

सूत्रों ने कहा कि उड़ान के सभी यात्रियों और चालक दल को विमान से उतार दिया गया तथा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान को ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, पुलिस सूत्रों ने कहा कि तलाशी अभियान खत्म हो गया है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उड़ान सुबह 8:30 बजे रवाना होनी थी।

उन्होंने कहा, 'मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच की जा रही है।'










संबंधित समाचार