

चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टैस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में विरोट कोहली 70 रन मारकर आउट हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
चेन्नई: भारत-न्यूजीलैंड के बीच हो रहे बेंगलुरु टेस्ट मैच के तीसरे तीन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन के खेल के अंतिम गेंद पर विराट कोहली आउट हो गये। विराट कोहली शतक जमाने से भी रह गये। साथ ही करोड़ों फैंस भी मायूस नजर आये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया (India) पहली पारी में सिर्फ 46 रन बनाकर सिमट गई। बदले में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाये 356 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि टीम इंडिया ने दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। दूसरी पारी में विराट कोहली और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने पारी को संभाला। दोनों ने टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया।
टीम इंडिया 125 रनों से पीछे
दूसरी पारी में फिलिप्स ने विराट को आउट कर दिया। विराट के आउट होते ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस नाखुश नजर आये। दिन के मैच की आखिरी गेंद विराट के बल्ले को हल्के से छूते हुए विकेटकीपर के ग्लव्स में चली गई। कोहली ने डीआरएस भी लिया, लेकिन फिर भी उन्हें मैदान से वापस जाना पड़ा। विराट कोहली (Virat Kohli) 70 रन बनाकर आउट हो गये। कोहली शतक जमाने से चूक गये। कोहली और सरफराज ने 136 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को स्टंप्स तक 231 रनों पर पहुंचा दिया। इंडिया अभी भी 125 रनों से पीछे है।