

भारतीय क्रिकेट कप्तान और मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ विराट कोहली प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स की 100 शीर्ष भारतीय हस्तियों में दूसरे स्थान पर हैं। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये सलमान खान को कौन सा स्थान मिला
नई दिल्ली: तीनों प्रारूपों के भारतीय क्रिकेट कप्तान और मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ विराट कोहली प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स की 100 शीर्ष भारतीय हस्तियों में दूसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: क्या विराट कोहली एडिलेड में दोहरायेंगे.. द्रविड़-लक्ष्मण वाला ऐतिहासिक जादू
#ForbesIndiaCeleb100 | Virat Kohli (@imVkohli) stands strong at the second position in the Celebrity 100 list.
Check the sport personalities in our list: https://t.co/FE6aHiM7QK | #ViratKohli pic.twitter.com/hPpPi1rAiR
— Forbes India (@forbes_india) December 5, 2018
यह भी पढ़ें: भारत को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर हुए ये महान खिलाड़ी
फोर्ब्स की इस सूची में बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान को पहला स्थान मिला है। सलमान की सालाना कमाई 253.25 करोड़ रूपये है जबकि विराट 228.09 करोड़ के साथ दूसरे स्थान पर हैं और सूची में सबसे अमीर भारतीय खिलाड़ी हैं।
No related posts found.