क्या विराट कोहली एडिलेड में दोहरायेंगे.. द्रविड़-लक्ष्मण वाला ऐतिहासिक जादू

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत एडिलेड टेस्ट से होगी। भारतीय टीम 6 दिसंबर को एडिलेड ओवल में खेलने उतरेगी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें द्रविड़-लक्ष्मण के जादू के बारे में जब भारत को दिलाई थी जीत..

राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण (फाइल फोटो)
राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण (फाइल फोटो)


ऑस्ट्रेलिया: एडिलेड विश्व की नंबर एक टीम भारत गुरूवार से एडिलेड ओवल मैदान में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में जब उतरेगी तो उसका लक्ष्य 2003 में इसी मैदान पर भारत की चार विकेट की जीत में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के ऐतिहासिक प्रदर्शन से प्रेरणा लेना होगा।

यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया से अभ्यास में युवा पृथ्वी के बाद कप्तान विराट ने की गेंदबाजों की धुनाई.. 

 

यह भी पढ़ें: भारत को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर हुए ये महान खिलाड़ी

भारत को एडिलेड मैदान में जो एकमात्र जीत मिली है वह उसे सौरभ गांगुली के नेतृत्व में 12 से 16 दिसंबर 2003 में मिली थी। भारत ने एडिलेड में अपना पहला टेस्ट 1948 में खेला था जिसमें वह पारी और 16 रन से हारा था। भारत को 1967 में इस मैदान पर आस्ट्रेलिया ने 146 रन से और 1978 में 47 रन से पराजित किया था। दोनों देशों के बीच 1981 अौर 1985 के मैच ड्राॅ समाप्त हुये।
 










संबंधित समाचार