Bangladesh में उग्र आंदोलन से भारत में बढ़ी घुसपैठ की आशंका, बंगाल से सटी सीमा पर BSF अलर्ट

डीएन ब्यूरो

बांग्लादेश में हिंसक रूप ले चुके आंदोलन के कारण बांग्लादेश के लोगों के भारतीय सीमा में प्रवेश करने की आशंका जताई जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बंगाल से सटी सीमा पर BSF अलर्ट
बंगाल से सटी सीमा पर BSF अलर्ट


किशनगंज: भारत के पड़ोसी राष्ट्र बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर लगातार चल रहे आंदोलन ने उग्र रूप ले लिया है। आंदोलन के उग्र होने के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और देश अब सेना के हवाले हो गया है। बांग्लादेश के बिगड़ते हालात को लेकर भारत ने भी अपनी सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीमा पर बीएसएफ की चौकसी बढ़ाए जाने के साथ-सेना सेना की तैनाती की संख्या भी बढ़ाई गई है। गृह मंत्रालय से निगरानी बढ़ाने के आदेश के बाद सीमा पर बीएसएफ अलर्ट है। बीएसएफ के अधिकारी सीमा पर पहुंचकर बैठक कर रहे हैं। आवश्यकता अनुसार निगरानी चाक-चौबंद किया जा रहा है।

सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

बांग्लादेश में हिंसक रूप ले चुके आंदोलन के कारण बांग्लादेश के लोगों के भारतीय सीमा में प्रवेश करने की आशंका जताई जा रही है। बांग्लादेश के लोग भारत में किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं करें इसको लेकर सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की परेशानी इस आंदोलन में काफी बढ़ी हुई है। वहीं, आंदोलन को लेकर लोग खुद को सुरक्षित करने का प्रयास करेंगे, चाहे वह कोई भी धर्म का हो। खुद को सुरक्षित करने के लिए बांग्लादेश से निकलना चाहेंगे तो भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करेंगे।

बंगाल से सटी सीमा पर हाई अलर्ट

वर्तमान स्थिति में सीमा पर घुसपैठ की बढ़ी आशंका को लेकर सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। बता दें कि किशनगंज से कुछ ही दूरी पर पश्चिम बंगाल से सटी बांग्लादेश की सीमा है जो कई किलोमीटर तक फैली है।










संबंधित समाचार