Fathepur News: हाईवे पर रील बनाना पड़ा महंगा, जानिए पूरा मामला

फतेहपुर जिले के हाईवे पर रील बनाती एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 6:24 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के एक व्यस्त हाईवे पर एक युवती द्वारा ट्रैफिक नियमों की खुली धज्जियां उड़ाते हुए रील बनाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे न केवल सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं, बल्कि अन्य युवाओं के लिए भी यह एक खतरनाक उदाहरण बन सकता है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती हाईवे पर तेज रफ्तार से गुजरते वाहनों के बीच खतरनाक तरीके से खड़ी होकर रील बना रही है। उसने न तो ट्रैफिक का ध्यान रखा और न ही अपनी और दूसरों की जान की परवाह की। वीडियो के बैकग्राउंड में तेज गति से दौड़ती गाड़ियां स्पष्ट नजर आ रही हैं। जो इस रील को और भी खतरनाक बना देती हैं।

सुरक्षा उपायों को नजरअंदाज

गौर करने वाली बात यह है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा हाईवे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़क के दोनों ओर स्टील वायर लगाए गए हैं, ताकि मवेशी और पैदल चलने वाले लोग सीधे सड़क पर न आ सकें और हादसों से बचाव हो सके। लेकिन इस युवती ने इन सभी सुरक्षा उपायों को नजरअंदाज करते हुए हाईवे पर उतरकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

ट्रैफिक विशेषज्ञों की सलाह

ट्रैफिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां आने वाले समय में दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी कर सकती हैं। मलवा थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर युवती की पहचान की जा रही है और यदि दोषी पाई गई, तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं मोटर वाहन अधिनियम के तहत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No related posts found.