अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से त्रस्त ग्रामीणों ने बांदा बिसंडा मार्ग पर लगाया जाम

यूपी के बांदा में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से परेशान होकर ग्रामीणों ने बांदा बिसंडा मार्ग पर जाम लगाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2024, 2:36 PM IST
google-preferred

बांदा: जिले में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से त्रस्त ग्रामीणों ने आज बांदा बिसंडा मार्ग पर जाम लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव को बिजली कटौती मुक्त किया जाये और वोल्टेज की समस्या का समाधान हो। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला सदर तहसील के ग्राम पंचायत गुरेह का है। यहां अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से त्रस्त ग्रामीणों ने बांदा बिसंडा मार्ग पर जाम लगाया। इस दौरान जाम की वजह से आवाजाही बंद हो गई और सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गये और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। 

बता दें कि ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर मुख्यालय में ज्ञापन दिया था। साथ ही मांग पूरी न होने पर विद्युत विभाग को जाम लगाने को लेकर आगाह किया था। अब मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने बांदा बिसंडा मार्ग पर जाम लगाया।