रायबरेली: चोरी की वारदातों से परेशान ग्रामीणों ने खुद निकाला ये समाधान

रायबरेली के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 September 2024, 3:54 PM IST
google-preferred

रायबरेली: ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। रात-रात भर जाग कर पहरा दिया जा रहा है। अलग-अलग टुकड़ी बनाकर ग्राम सभाओं के चारों सीमाओं पर पहरा देने से यह नतीजा निकल रहा है कि चोर अब ग्रामीणों की गिरफ्त में आ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि गत रात मिल एरिया थाना क्षेत्र के संधि नागिन गांव में पहरा दे रहे लोगों ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए तीनों युवकों को पुलिस अपने साथ ले गई।

तीन घरों से लाखों की चोरी

आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते में चोरों ने इस गांव में तीन घरों से लाखों रुपए की नकदी आभूषण और जेवराज चुरा लिए थे। इसके बाद से ग्रामीण अपनी सुरक्षा के लिए सक्रिय हो गए थे और गांव में चारों तरफ पहरा देने लगे थे।

बंधक बनाकर जमकर पिटाई

बीती रात जब तीन युवक संदिग्ध हालत में दिखे तो ग्रामीणों ने रोक लिया और उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चोरी का मामला खुला और ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पड़कर पहले पिटाई की उसके बाद उन्हें बंधक बना लिया। पुलिस को सूचना देकर युवकों को उनके हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

तीन युवक गिरफ्तार

इस मामले में मिल एरिया थाना के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने संधि नागिन गांव में चोरी करने शक में तीन युवकों को पकड़ा है और पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है।

यह घटना दर्शाती है कि जब पुलिस प्रशासन सोया रहता है तो लोग अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं।