Crime in UP: शाहजहांपुर में ग्रामीण की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, जानिये हिंसक विवाद का ये मामला

शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2023, 3:11 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में कथित रूप से पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुधीर जायसवाल ने रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि रोजा थाना क्षेत्र में रियासत (54) नामक व्यक्ति का जमीन को लेकर कुछ लोगों से पुराना विवाद था। बुधवार रात रियासत को कुछ लोगों ने विष्णु वाटिका के पास लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में चांद मियां, जुनैद, जमाल, अकबर, लल्ला, इरफान, कासिम, अनमोल और सुबहान समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

जायसवाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published : 

No related posts found.