महराजगंज: ग्राम सचिव की मनमानी ग्रामीणों पर पड़ रही भारी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में घोर लापरवाही पर किया विरोध प्रदर्शन

महराजगंज के बृजमनगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत नैनसर के ग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लोगों ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने पर नाराजगी जाहिर की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2024, 1:21 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम पंचायत नैनसर में दर्जनों नागरिकों का जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने का मामला प्रकाश में आया है। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने नैनसर गांव पहुंचकर लोगों की आपबीती सुनी। स्थानीय निवासी अब्दुल मुसीर की माता की मृत्यु दो जून को हुई थी।

इनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब्दुल ने दर्जनों चक्कर पंचायत भवन के लगाये, किंतु सचिव नहीं मिले। मजबूरन अब्दुल ब्लॉक पर सचिव को तलाशने पहुंचे, लेकिन यहां भी सचिव नदारद रहे। अब्दुल ने संवाददाता को बताया कि पंचायत भवन से लेकर ब्लॉक के चक्कर काटने में हमारा समय भी बर्बाद हो रहा है। अब्दुल ने बताया कि सचिव फोन भी नहीं उठाते हैं ऐसे में आखिर हम जाएं तो कहां जाएं।

ऐसे ही तमाम पात्र जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सचिवालय से लेकर ब्लॉक का चक्कर काट रहे हैं। सचिव की मनमानी को लेकर नागरिकों ने सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन भी किया, किंतु मौके पर कोई भी जिम्मेदार नहीं पहुंचा।

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सचिव के मनमाने रवैये की शिकायत अब जिलाधिकारी से की जाएगी। ब्लॉक पर बीडीओ भी हमारी कोई मदद नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में सचिव परबिंदपाल से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु फोन नहीं उठा। 

कलस्टर के नियम
बता दें कि प्रत्येक सोमवार को सचिव को सचिवालय पर बैठने का नियम है। इसके बाद भी सचिवालय तो दूर ब्लॉक पर भी इनके दर्शन नहीं होते हैं। 

Published :