फतेहपुर: अपराधी के तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

यूपी के फतेहपुर में बुधवार को एक अपराधी का देशी तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2024, 7:55 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अपराधियों (Criminals) को पुलिस (Police) का भी भय नहीं है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल (viral) हो रहा है। जिसमें एक शातिर अपराधी हाथ में देशी तमंचा (Country-made Pistol) लहरा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शातिर अपराधी के हाथ में तमंचा है और एक शख्स उसके साथ में पकड़े हुए कुछ कह रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वायरल वीडियो राधा नगर थाना क्षेत्र के देवीगंज मोहल्ला (Deviganj mohalla of Radha Nagar police station area) का बताया जा रहा है। 

राधा नगर थाना क्षेत्र का मामला 
सोशल मीडिया में तमंचा के साथ वायरल हो रहे वीडियो की छानबीन करने पर पता चला कि यह वायरल वीडियो राधा नगर थाना क्षेत्र के देवीगंज मोहल्ला का है।

पुलिस का बयान
इस मामले में थाना प्रभारी रमेश कुमार पटेल ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहा युवक अभय परिदर है जो एक शातिर अपराधी है और चित्रकूट जिले का रहने वाला है। यह वर्तमान समय में थाना क्षेत्र में रह है। इसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। 2016 में जेल जाने के बाद जमानत पर चल रहा है। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।