वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो कोच में बज रहे ‘हरियाणवी गाने’ का वीडियो, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली मेट्रो के एक कोच के अंदर ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ पर कथित रूप से बजाए जा रहे एक हरियाणवी गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा साझा किया जा रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के एक कोच के अंदर ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ पर कथित रूप से बजाए जा रहे एक हरियाणवी गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा साझा किया जा रहा है।

‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ - लोगों को यात्रा और स्टेशन संबंधित सूचना प्रदान कराने वाला सिस्टम है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वीडियो के बारे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को पता है।

उन्होंने बताया, “ऐसे वीडियो की प्रामाणिकता का पता लगाना बहुत मुश्किल है। हालांकि, हम इस मुद्दे की जांच करेंगे।”

बिना तारीख वाले वीडियो में यात्रियों के एक समूह को दिल्ली मेट्रो के कोच के दरवाजे के पास खड़ा देखा जा सकता है, तभी हरियाणवी गाना ‘2 नंबरी’ बजने लगता है। गाना शुरू होते ही कुछ यात्रियों को हंसते हुए भी देखा जा सकता है। थोड़ी देर बाद गाना बंद हो जाता है।










संबंधित समाचार