हिंदी
शुभम हीरो एजेंसी पर इनकम टैक्स विभाग का 24 घंटे से अधिक समय से महाछापा जारी है। गोरखपुर और दिल्ली से आई टीम ने सुरक्षा के बीच दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और खातों की गहन जांच की। इस कार्रवाई से व्यापारिक जगत में हड़कंप मचा हुआ है।
Maharajganj: महराजगंज जनपद में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब इनकम टैक्स विभाग की टीम ने गोरखपुर रोड स्थित सतभरिया इलाके में शुभम हीरो एजेंसी पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई 24 घंटे से अधिक समय से लगातार जारी है, जिससे व्यापारिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि गोरखपुर और दिल्ली से आए वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में यह अभियान चलाया जा रहा है।
सुबह करीब 6:45 बजे एजेंसी परिसर में पहुंची टीम ने पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया। पीएसी जवानों की तैनाती के साथ एजेंसी के कर्मचारियों को घर भेज दिया गया और बाहरी लोगों की एंट्री पूरी तरह रोक दी गई। जांच के दौरान टीम ने कंप्यूटर, डिजिटल रिकॉर्ड, अकाउंट बुक्स, बिक्री से जुड़े दस्तावेज और स्टॉक रजिस्टर की बारीकी से जांच की।
सूत्रों की मानें तो यह छापेमारी पूर्वांचल के एक बड़े कारोबारी से जुड़े लेन-देन से भी संबंधित बताई जा रही है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। स्थानीय व्यापारियों के बीच आशंका है कि अगर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आती है तो आने वाले दिनों में अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और जांच जारी है।