महराजगंज में पुलिस चेकिंग के दौरान शातिर चोर लगा हाथ, जानिये ये बड़ा खुलासा
महराजगंज के मेन चौक पर यातायात प्रभारी ने वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार की दोपहर एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः यातायात प्रभारी व टीएसआई पुलिस बल के साथ मेन चौक पर शनिवार की दोपहर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान काली पल्सर पर सवार एक युवक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। युवक के पास गाड़ी के कागजात और डीएल नहीं मिलने पर पुलिस को शक हुआ।
वाहन संदिग्ध लगने पर जब पुलिस ने गाड़ी के चेसिस नंबर को चेक किया। चेसिस नंबर से निकले मोबाइल नंबर पर फोन करने पर चोरी की पल्सर गाडी निकली जिसे बरामद कर युवक को भी सदर कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः घर से फोन चोरी कर भाग रहे 3 तीन चोर, एक को लोगों ने पकड़ा, दो फरार
यातायात प्रभारी अरूणेंद्र प्रताप सिंह ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि काली पल्सर गाड़ी के चेसिस नंबर को जब चेक किया गया तो उससे निकले मोबाइल पर संपर्क किया गया। वाहन मालिक ने बताया कि 22 जुलाई को गोरखपुर के गीडा थाने पर पल्सर गाड़ी चोरी की शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
वाहन स्वामी को सूचना दे दी गई है। अभियुक्त दीपू लोहार पुत्र रामबदन लोहार निवासी ग्राम भुजहवा जिला नवलपरासी (नेपाल) को गाड़ी समेत सदर कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः 9 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रैक्टर चोर, दो फरार