Veer Tejaji Maharaj's statue vandalized: जयपुर में किसने रची माहौल बिगाड़ने सी साजिश, भारी पुलिसबल तैनात

डीएन ब्यूरो

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति से छेड़छाड़
वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति से छेड़छाड़


जयपुर: राजधानी के सांगानेर इलाके में शुक्रवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई, जब प्रताप नगर स्थित वीर तेजाजी मंदिर की मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। देखते ही देखते टोंक रोड पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें | 'दादी' वाले बयान पर राजस्थान में घमासान, विधानसभा के बाहर जुटे हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता

शनिवार सुबह से ही श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस प्रदर्शन में भाग लिया। आक्रोशित लोगों ने जयपुर-टोंक रोड को जाम कर दिया और प्रशासन से मांग की कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह घटना एक सुनियोजित साजिश के तहत धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए की गई है, इसलिए इस पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जयपुर के कई प्रमुख नेता घटनास्थल पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। नेताओं ने कहा कि यह केवल धार्मिक स्थल पर हमला नहीं है, बल्कि समाज में अशांति फैलाने की एक सोची-समझी चाल है। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले की न्यायिक जांच करवाने और दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की।

यह भी पढ़ें | Rajasthan News: जयपुर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने पर भारी बवाल, आगजनी और तोड़फोड़, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार