G20 Vasudhaiva Kutumbakam: भारत के G20 अध्यक्षता के विषय 'वसुधैव कुटुंबकम' को मिल रहा व्यापक समर्थन, पढ़ें ये रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसकी जी20 अध्यक्षता का विषय-'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य'-देश के सभ्यतागत लोकाचार 'वसुधैव कुटुंबकम' पर आधारित है और इसे व्यापक समर्थन मिला है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसकी जी20 अध्यक्षता का विषय-'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य'-देश के सभ्यतागत लोकाचार 'वसुधैव कुटुंबकम' पर आधारित है और इसे व्यापक समर्थन मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से उन खबरों के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही, जिनमें दावा किया गया है कि जी20 दस्तावेजों में भारत द्वारा संस्कृत वाक्यांश इस्तेमाल करने का चीन ने इस आधार पर विरोध किया है कि समूह में अंग्रेजी एकमात्र आधिकारिक भाषा है।

बागची ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “मैं मीडिया रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। लेकिन मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि जी20 बैठकों की कामकाजी भाषा अंग्रेजी है।”

उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं कि अंग्रेजी में हमारे जी20 अध्यक्षता का विषय है-वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर। यह 'वसुधैव कुटुंबकम' के हमारे सभ्यतागत लोकाचार पर आधारित है, जिसे व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है और भारत द्वारा जी20 एजेंडे में लाई गई कई पहलों में भी यह शामिल है।”










संबंधित समाचार