योग का करिश्मा: पहले खुद की अपंगता की दूर, फिर डॉक्टर चाचा बन कई को बनाया निरोग

डीएन संवाददाता

योग से तन-मन को निरोगी बनाने के अलावा और भी कई फायदे मिलते हैं। योग दिवस पर डाइनामाइट न्यूज़ आपको एक ऐसे शख्स से मिला रहा है, जिसने योग के बल पर पहले अपनी अपंगता दूर की और उसके बाद कई तरह की असाध्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को योग से ही ठीक किया। पूरी खबर..

डॉक्टर चाचा उमाशंकर चौरसिया कई लोगों का कर चुके हैं ईलाज
डॉक्टर चाचा उमाशंकर चौरसिया कई लोगों का कर चुके हैं ईलाज


वाराणसी: योग भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक प्राचीन और अभिन्न हिस्सा रहा है। तन-मन को निरोगी बनाने के अलावा योग के कई और फायदे भी हमारे समाज में देखने को मिलते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ आपको एक ऐसे शख्स के मिला रहा है, जिसने योग के निरंतर अभ्यास से पहले अपनी अपंगता दूर की और उसके बाद कई लोगों के असाध्य रोगों को दूर किया।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बावजूद भी योग महर्षि पतंजलि को भूल गयी सरकार 

 

 

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा, योग दुनिया को जोड़ने वाली सबसे बड़ी ताकत

उमाशंकर चौरसिया बने डॉक्टर चाचा

वाराणसी के रहने वाले उमाशंकर चौरसिया कुछ सालों पहले एक पैर और एक हाथ से पूरी तरह अपंग थे, लेकिन योग की नरंतर साधना से उन्होंने अपनी अंपगता को जीत लिया। वह योग को अब चिकित्सा पद्धति का भी अभिन्न हिस्सा मानते है और योग का जन-जन में प्रचार कर रहे है। निरंतर योगाभ्यास करवाकर वह कई लोगों को भी ठीक कर चुके है। लोगों के बीच अब उमाशंकर चौरसिया को डॉक्टर चाचा के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: राजभवन में सीएम योगी ने राज्यपाल व गृह मंत्री संग किया योग 

डॉक्टरों को भी मिला फायदा

डॉक्टर चाचा हर रोज का 5 घंटा योग के लिए निकालते हैं। इस दौरान वह न सिर्फ उद्यान में जाते हैं, बल्कि लोगों के घरों पर जाकर भी लोगों की समस्याओं का योग के माध्यम से निराकरण करते हैं। उनकी ही इस तपस्या का फल है कि आज बड़ी संख्या में कई लोग अपनी बीमारियों पर काबू पा चुके है। सबसे बड़ी बात है कि डॉक्टर चाचा के बताये योग से जो लोग ठीक हुए उनमें सामान्य लोगों के अलावा कई डॉक्टर भी शामिल हैं।

थायराइड की दवाई हुई आधा

उमाशंकर चौरसिया के घर के बगल में रहने वाली थायराइड से पीड़ित रेखा मखानी ने डॉक्टर चाचा द्वारा बताए योग के आसनों से आज 80 फीसदी तक आराम पा लिया है। उनकी थाइराइड की दवाई भी अब आधी रह गई है। रेखा आंतों में गिल्टी होने के कारण परेशान थी, जिससे उसे काफी निजात मिल गयी है। गौरव गुप्ता ने भी इनके द्वारा बताये आसनों से आज लगभग अपनी बीमारी को पूरी तरह से ठीक कर लिया है।

डॉक्टर चाचा ने उतरवाया डॉ राजलक्ष्मी का चश्मा

डॉ राजलक्ष्मी सिविल परीक्षा की तैयारियों के समय 10-12 घंटे बैठकर पढाई करत थी, जिस कारण उन्हें आंखों की काफी समस्या हो गई थी। डॉक्टरों ने उनको हाई पावर के चश्मे लगाने की सलाह दी, लेकिन जब वह उमाशंकर चौरसिया के संपर्क में आई तो डॉक्टर चाचा ने उन्हें योग के कुछ आसान व नियमित उपाय करने को कहा। इसके बाद मानो चमत्कार हो गया। डॉ राजलक्ष्मी का चश्मा अब पूरी तरह से उतर चुका है। 

लोगों की आंखों के तारे बने डॉक्टर चाचा

डॉक्टर चाचा अब तक कई अपंग लोगों को योग के बल पर पूरी तरह से ठीक कर चुके हैं। उनके बताये योग के चमत्कार से डॉक्टर चाचा आज समाज में लोगों के आंखों के तारे बने हुए हैं। 
 










संबंधित समाचार