योग का करिश्मा: पहले खुद की अपंगता की दूर, फिर डॉक्टर चाचा बन कई को बनाया निरोग
योग से तन-मन को निरोगी बनाने के अलावा और भी कई फायदे मिलते हैं। योग दिवस पर डाइनामाइट न्यूज़ आपको एक ऐसे शख्स से मिला रहा है, जिसने योग के बल पर पहले अपनी अपंगता दूर की और उसके बाद कई तरह की असाध्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को योग से ही ठीक किया। पूरी खबर..