अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा, योग दुनिया को जोड़ने वाली सबसे बड़ी ताकत
चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में योग किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ तकरीबन 50 हजार लोगों ने योग किया।
देहरादून: आज पूरे देश में चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में योग किया। इस योग कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ तकरीबन 50 हजार लोगों ने योगा किया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: राजभवन में सीएम योगी ने राज्यपाल व गृह मंत्री संग किया योग
यह भी पढ़ें |
देहरादून: रतनेश्वर जन कल्याण समिति ने सुझाये उत्तराखंड में रिवर्स माइग्रेशन के उपाय
इस दौरान पीएम मोदी के साथ राज्यपाल डॉक्टर के.के पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, केंद्रीय आयुष मंत्री और उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड सरकार ने कहा- राज्य से बाहर होंगे बांग्लादेशी घुसपैठिये
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा है कि योग दुनिया को जोड़ने वाली सबसे बड़ी ताकतों में से एक है। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि आज जहां-जहां उगते सूर्य के साथ सूरज की किरण पहुंच रही है, प्रकाश का विस्तार हो रहा है, वहाँ - वहाँ लोग योग से सूर्य का स्वागत कर रहे हैं। देहरादून से लेकर डबलिन तक, शंघाई से लेकर शिकागो तक, जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक, योग ही योग है।
पीएम ने कहा कि योग एक ऐसा माध्यम है जो पूरी दुनिया के लोगों को स्वस्थ रख सकता है।