पहली बार बृजमनगंज पहुंची वंदे भारत ट्रेन, रेलवे स्टेशन बना कौतुहल का केंद्र

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर आज पहली बार वंदे भारत ट्रेन पहुंची। जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी । पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 April 2024, 7:18 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): रेलवे स्टेशन बृजमनगंज पर सोमवार को पहली बार पहुंची वंदे भारत ट्रेन कौतुहल का विषय बना रही। यह ट्रेन कब से चलेगी, इसकी टाइमिंग क्या होगी, क्या सप्ताह में एक दिन ही चलेगी, इस तरह के तमाम सवालों की अटकलें लगती रही।

आसपास मौजूद रेलवे के कर्मचारियों से भी स्थानीय नागरिकों के सवाल-जवाब चलते देखे गए।

बता दें कि गोरखपुर-बढ़नी रूट पर सुपरफास्ट ट्रेन न होने से लंबी दूरी के यात्रियों को गोरखपुर, बस्ती जाना पड़ता है। 

वंदे भारत ट्रेन देखकर लोगों के चेहरे पर खुशियां बिखर गईं। 

हुआ ट्रायल 

वंदे भारत की ECR (Empty Coching Rack) का ट्रायल के तौर पर बृजमनगंज के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुआ। ज्ञात हो कि इसके पहले इस रुट पर इस तरह की कोई सुपरफास्ट ट्रेन नही थी, जिससे यहां के स्थानीय लोगों को काफी असुविधा होती थी। और काफी समय बर्बाद हो जाता था।

कुछ दिनों के बाद इस ट्रेन का परिचालन और आगे तक बढ़ा दिया जाएगा। इस सबसे लोकप्रिय ट्रेन की सौगात पाकर क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिससे लोगों की कम समय में सुरक्षित यात्रा का सपना साकार होता प्रतीत हो रहा है।

Published :