Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर उठे सवाल? पिता ने दिया जवाब
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को खरीदा है। हालांकि, इसके बाद से उनकी उम्र को लेकर सवाल उठ रहे थे, जिस पर उनके पिता ने जवाब दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: 13 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
उम्र में धोखाधड़ी के लगे आरोप
वैभव सूर्यवंशी के करोड़ों रुपये में बिकते ही उनके नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई। हालांकि, इसके साथ ही इंटरनेट पर उनकी उम्र में धोखाधड़ी जैसी बातों को लेकर तमाम सवाल उठना शुरू हो गए। काफी लोगों का मानना है कि वैभव सूर्यवंशी की असली उम्र 15 साल है।
यह भी पढ़ें |
IND vs PAK, U19 Asia Cup 2024: पाकिस्तान से हारी टीम इंडिया, वैभव सूर्यवंशी ने किया निराश
वैभव के पिता ने दिया जवाब
इस पर वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने न्यूज एजेंसी से कहा, "जब वैभव की उम्र साढ़े 8 साल थी तब उन्हें BCCI के बोन टेस्ट से गुजरना पड़ा था। वो भारत की अंडर-19 टीम के लिए डेब्यू कर चुके है। हमें ऐसा कोई डर नहीं है। जरूरत पड़ने पर वैभव फिर से जांच करवाने को तैयार होंगे।"
बता दें कि BCCI खिलाड़ियों की असली उम्र का पता लगाने के लिए बोन टेस्ट करवाती है।
यह भी पढ़ें |
13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी फिर हुए फ्लॉप, जापान के खिलाफ भी बल्ले से रहे नाकाम
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने इस साल रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ मैच में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। 5 फर्स्ट-क्लास मैचों में उनके नाम अभी 100 रन दर्ज हैं और इसके साथ ही उन्होंने एक विकेट भी लिया हैं।
इसके अलावा उन्होंने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में राजस्थान के खिलाफ मैच में अपना टी20 डेब्यू कर लिया है।