Job in Uttarakhand: उत्तराखंड में समूह-ग के पदों पर निकली भर्ती, जानिये आवेदन समेत पूरी प्रक्रिया

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। आवेदक 25 फरवरी से 16 मार्च के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2024, 1:49 PM IST
google-preferred

देहरादून: सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के लिए अनुदेशक संवर्ग के 370 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये आवेदन से जुड़ी महत्तवपूर्ण जानकारी और पूरा विवरण।

आवेदक संबंधी विवरण

1.आवेदन की तिथि:  25 फरवरी से 16 मार्च के बीच
2.आयु सीमा:          21 से 42 वर्ष के बीच 
3.आवेदन में संशोधन की तिथि:  20 से 22 मार्च के बीच 
4.परीक्षा की तिथि:      जून में प्रस्तावित
5.आयोग की  ई-मेल आईडी:   chayanayog@gmail.com 

इच्छुक युवक इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन समेत पूरा विवरण देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी निलंबित 

पदों की संख्या और विवरण

अनुदेशक विद्युतकार - 75, अनुदेशक फिटर - 70, अनुदेशक इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स - 40, वेल्डर - 28, इंप्लाइबिलिटी स्किल - 241, कला-गणित - 18, ड्राफ्टमैन सिविल - 13, फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी - 13, मशीनिस्ट - 13, स्वीइंग टेक्नोलॉजी - 13, मैकेनिक मोटर व्हीकल - 10, इन्फोरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेटिनेस - 8, कॉस्मेटोलॉजी - 8, स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट - 6, टर्नर-6, रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशन टेक्नोलॉजी -5, ड्राफ्टमैन मैकेनिक -4 , प्लंबर - 3, कंप्यूटर ऑपरेशन - 2, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग - 2, मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर - 2, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लाएंसेज - 2, पेंटर जनरल - 2, कारपेंटर -1, ड्रेस मेकिंग व सर्वेयर के एक-एक पद पर भर्ती होगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भर्ती मामले की जांच में संदिग्ध पाए गए 20 उपनिरीक्षक निलंबित 

आरक्षण की स्थिति

 जनरल, ओबीसी के लिए 300 रुपये, एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये शुल्क होगा।

आवेदन करने वालों के लिए आयोग ने टोल फ्री नंबर 9520991172, वॉट्सएप नंबर 9520991174 और ई-मेल आईडी chayanayog@gmail.com जारी किया है।