उत्तराखंड: एलएसी के पास हादसे में पौड़ी का जवान शहीद, गांव में शोक की लहर

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के पौड़ी जिले का जवान रविवार सुबह एलएसी के पास शहीद हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पौड़ी का जवान शहीद
पौड़ी का जवान शहीद


पौड़ी: उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले का जवान रविवार सुबह लद्दाख के दौलत बेग इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास शहीद हो गया। सेना के जवान टी-72 टैंक में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। इस दौरान जल स्तर बढ़ने से चार बलिदान नदी में बह कर शहीद हो गए। उनके बलिदान होने की सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भूपेंद्र सिंह नेगी पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के बिशल्ड गांव के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी बच्चों को पढ़ाने लिए देहरादून में रहती है। उनकी माता का पूर्व में निधन हो चुका है। जबकि पिता भी उनके साथ देहरादून में रहते है। 

जानकारी के मुताबिक टी-72 टैंक सेना के जवान रविवार सुबह नदी पार करने का अभ्यास कर रहे थे। अभ्यास के दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और जवान बह गए। हादसे में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) व चार जवान शहीद हो गए। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि लद्दाख में नदी पार कराते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ खड़ा है।

शहीद जवान भूपेंद्र सिंह नेगी के परिजन आज पैतृक गांव बिशल्ड पहुंचेंगे। वहीं, भूपेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर देर शाम तक लैंसडौन पहुंचने की संभावना है। उनकी शहादत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

सीएम धामी ने हादसे पर शोक जताया है।

 










संबंधित समाचार