Uttarakhand News: होली और जुम्मे की नमाज को लेकर एसपी देहात ने की मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक, कही ये बात…

होली के त्योहार और जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ रहे हैं। ऐसे में इस दिन शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए एसपी देहात रेनू लोहानी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कीं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 11 March 2025, 11:03 AM IST
google-preferred

विकासनगर: होली का त्योहार और जुम्मे की नमाज एक ही दिन है, जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस मौके पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी देहात रेनू लोहानी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी से आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार बैठक में एसपी देहात ने कहा कि, क्षेत्र में कई मस्जिदें और प्रमुख स्थल हैं, जहां लोग अपने धार्मिक अनुष्ठान कर सकते हैं। उन्होंने सभी समुदायों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं, जिससे गंगा-जमुनी तहजीब बनी रहे।

इसके साथ ही, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जानकारी दी और कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने और सभी लोग अपने धार्मिक पर्व को खुशी और शांति से मना सकें।
 

Published : 
  • 11 March 2025, 11:03 AM IST