उत्तराखंड सरकार ने किसानों को दिया तोहफा ,बढ़ाई गन्ने की एसएपी

उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को वर्तमान पेराई सत्र 2023-.24 के लिए गन्ने की अगेती तथा सामान्य प्रजाति का राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) क्रमशः 375 और 365 रुपये प्रति क्विंटल घोषित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 January 2024, 5:22 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को वर्तमान पेराई सत्र 2023-.24 के लिए गन्ने की अगेती तथा सामान्य प्रजाति का राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) क्रमशः 375 और 365 रुपये प्रति क्विंटल घोषित कर दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रदेश के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले पेराई सत्र 2022-23 के मुकाबले गन्ने के मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गयी है। उन्होंने बताया कि गन्ने की अगेती प्रजाति के लिए 375 रुपये प्रति क्विंटल तथा सामान्य प्रजाति के लिए 365 रुपये प्रति क्विंटल का मूल्य तय किया गया है।

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने भी गन्ने के मूल्य में पिछले साल के मुकाबले 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए अगेती किस्म के लिए 370 रुपये प्रति क्विंटल का राज्य परामर्श मूल्य निर्धारित किया था। इसके कारण उत्तराखंड सरकार पर पड़ोसी उत्तर प्रदेश से ज्यादा गन्ना मूल्य घोषित करने का दबाव था।

Published : 
  • 24 January 2024, 5:22 PM IST

Advertisement
Advertisement