DN Exclusive: महराजगंज के गन्ना किसानों का दर्दः टूटी शादी, बिखर गए सपने, कर्ज के बोझ तले लद गई बच्चों की खुशहाली
निचलौल क्षेत्र के गन्ना किसानों ने मन में तमाम सपने सजोए थे। उम्मीद था कि गन्ना गिरेगा, तो बेटी की शादी होगी और कर्ज से छूटकारा मिलेगा, लेकिन नियति को यह सब मंजूर नहीं था। बच्चों की खुशहाली कर्ज के बोझ तले दब गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट