महराजगंज: गन्ना भुगतान और मिल न चालू होने पर किसानों का फूटा गुस्सा, उग्र प्रदर्शन के साथ जमकर की नारेबाजी

महराजगंज जनपद में गन्ना भुगतान और मिल न चालू होने पर आक्रोशित किसानों ने चक्का जाम कर दिया, किसानों के हटाने के लिए पुलिस को करनी पड़ी रही मशक्कत। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 January 2019, 3:21 PM IST
google-preferred

महराजगंज: प्रशासन के द्वारा शुगर मिलों को गन्ने का बकाया भुगतान करने को लेकर दिए आदेश के बाद भी जिले के गन्ना किसानों का भुगतान नही किया गया। बंद पड़ा मिल नही चालू करवाया गया। जिसके कारण किसानों में आक्रोश बढ़ गया। भारी संख्या में आक्रोशित किसानों हांथो में गन्ना लेकर बुधवार को निचलौल तहसील पर जमकर प्रदर्शन किया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पत्नी से नाराज पति ने शराब के नशे में केरोसिन तेल डालकर की आत्महत्या की कोशिश 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सहज जन सेवा केंद्र का ताला तोड़ चोरी, लैपटॉप सहित नगदी उड़ा ले गये चोर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आक्रोशित किसानों ने निचलौल मेन तिराहा जहाँ से सिसवा महराजगंज ठूठीबारी मार्ग जाता है वहां पर जाम लगा दिया। जहां पर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात है। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि जब तक उनका बकाया नहीं मिल जाता, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। 

No related posts found.