

महराजगंज में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने केरोसिन तेल डालकर खुद को आग लगा लिया है। आग लगने के बाद व्यक्ति झुलस गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
महराजगंज: श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के हरपुर चौक में बुधवार सुबह हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। कृष्ण कुमार उम्र करीब 45 वर्ष अपनी शराब पीने के लत से बाज नही आ रहा था। जिसकी वजह से पत्नी से रोज विवाद होता रहता था।
इस बात से तंग आकर बुधवार सुबह कृष्ण कुमार जब शराब के नशे में घर पहुंचा तो पति पत्नी में विवाद हो गया। शराब के नशे में पति ने घर में रखा मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में पत्नी ने उसे परतावल स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए पहुंची जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
No related posts found.