Uttarakhand Bus Accident: पौड़ी में श्रीनगर के लिए निकली बस हुई हादसे का शिकार, देखिये ताजा हालात
उत्तराखंड के पौड़ी में यात्रियों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड: पौड़ी में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। श्रीनगर के लिए निकली मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत की आशंका है। वहीं, कई लोग घायल हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। मिनी बस संख्या (UK12PB0177) पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए निकली थी। तहसील पौड़ी के कोठार बैंड के पास बस खाई में जा गिरी। प्राथमिक सूचना के अनुसार, बस में लगभग 18 लोग सवार थे। जिसमें से चार की मौत की आशंका है। जबकि अन्य यात्री घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttarkashi Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, चंद सेकेंड में पलटी...
स्थानीय ग्रामीणों की मदद रेस्क्यू
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बस में सवार सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू तेजी से कराया। वहीं, जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
Mumbai Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में बेकाबू बस का कहर, 49 लोगों को कुचला, 6 की मौत