Uttar Prdesh: उत्तर प्रदेश में जानलेवा बनी तेज बारिश, पानी में उतरा करंट, इस जिले में हुई कईयों की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। इसकी वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है। इस बीच गाजियाबाद में चार लोगों की करंट के कारण मौत की खबर आ रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बारिश के कारण गाजियाबाद में बड़ा हादसा
बारिश के कारण गाजियाबाद में बड़ा हादसा


गाजियाबादः दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह से ही तेज बारिश का कोहराम मचा हुआ है। वहीं गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित तेन सिंह पैलेस के पीछे पानी में करंट उतरने के कारण 4 लोगों की जान चली गई। जान गंवाने वालों में 2 बच्चियां और महिला और युवक शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के राकेश मार्ग पर मदन स्वीट्स के पीछे वाली गली में एक दुकान में लगी टीन सेट में करंट आने की वजह से 10 मिनट तक लोग करंट की चपेट में रहे। जैसे ही टीन-सेट में करंट का पता चला तो अफरा-तफरी मच गई। 

यह भी पढ़ें | यूपी: बारिश और बाढ़ बनी जानलेवा, अब तक 10 की मौत तो कई गांव बन गए टापू

इसके बाद बिजली सप्लाई बंद की गई। करंट लगने से लोग बुरी तरह झुलस चुके थे। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में 4 लोगों की मौत की पुष्टी की गई है और पांचवे व्यक्ति की हालात नाजुक बताई गई है। वहीं दो बच्चे समेत एक महिला की मौत की पुष्टी की गई है।  

एसएचओ सिहानी गेट मिथिलेश उपाध्याय का कहना है कि शव का पंचनामा भर रहे हैं। पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें | यूपी के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी










संबंधित समाचार