Uttar Pradesh: फतेहपुर में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, जानिए शातिरों का काला कारनामा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2024, 5:34 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने बुधवार को राधानगर थाना क्षेत्र के जखनी पुल के पास दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों शातिर गांजा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में एसओजी ने गांजा तस्करी का किया भंडाफोड़

पुलिस ने तस्करों के पास से 35 किलो 600 ग्राम गांजा, लग्जरी कार बरामद की है।

पुलिस ने पकड़े गए तस्करों की पहचान रमेश कुमार दुबे और चेतन कुमार के रूप में की है।

यह भी पढ़ें: गांजा तस्करी के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए जखनी पुल के पास घेराबंदी की। तभी दो शातिर तस्कर लग्जरी कार में सवार होकर फिल्मी स्टाइल से निकले। पुलिस ने गाड़ी रोककर तलाशी ली तो कार में  35 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया।

पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।