गांजा तस्करी के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनसे 16 लाख रुपए कीमत का 80 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गांजा तस्करी के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार
गांजा तस्करी के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार


धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनसे 16 लाख रुपए कीमत का 80 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बोराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों-- मध्यप्रदेश के चन्द्रभान सिंह उर्फ कल्ला (30) और यशवंत साहू (23) को गांजा तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | हैवानियत की हदें पार, सात साल की मासूम लड़की से बलात्कार, दो​ गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि बोराई थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल ने वाहनों की तलाशी शुरू की थी । उनके अनुसार शुक्रवार को तलाशी अभियान के दौरान उसने उड़ीसा की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो ट्रक में 80 किलोग्राम गांजा मिला।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने ट्रक में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा ट्रक से बरामद 16 लाख रुपए कीमत के 80 किलोग्राम गांजा, ट्रक और अन्य सामान को जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | महिला और बालिका से छेड़छाड़ के आरोप में पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।










संबंधित समाचार