Uttar Pradesh: देवरिया में दूसरे के प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे दो फर्जी शिक्षक बर्खास्त

यूपी के देवरिया में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी करने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2024, 2:03 PM IST
google-preferred

देवरिया: यूपी के देवरिया में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी करने का मामला सामने आया है। बीएसए ने दूसरे के प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहला मामला सिद्दार्थ नगर जनपद के नगर पंचायत बांसी का रहने वाले राजेश कुमार पुत्र रमेश चंद्र का है जो अपने जनपद के खुनियांव में तैनात हैं। उनकी डिग्री पर देवरिया जनपद के भाटपाररानी ब्लाक का मल्हना का रहने वाला एक व्यक्ति ड्यूटी कर रहा था। असली पता पर नोटिस भेजा गया। वह जबाव नहीं दे सका। 

मानव संपदा पोर्टल पर उसके कागजात मांगे गए वह नहीं दे सका। उसकी जांच एसटीएफ 2022 से कर रही थी।

दूसरा मामला इसी जनपद के भागलपुर विकास खंड के बलिया दक्षिण का है जहां बलिया जनपद के चिंतामणि पुर निवासी संतोष कुमार उपाध्याय की डिग्री भी फर्जी थी। संपूणानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी की तरफ से 2001 से कराई गई परीक्षा में उस अनुक्रमांक दूसरे छात्र की प्रविष्ट है।