Uttar Pradesh: फतेहपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आयी ट्रैक्टर ट्रॉली, एक की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश के फतेहुपुर में बुधवार को एक हाइड्रोलिक ट्रॉली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: यूपी के फतेहुपुर में एक आग भयानक आग हादसा हो गया। मलवां थाना क्षेत्र के सरांय शहजादा गांव में एक ट्रैक्टर ट्रॉली खेत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लग गई। हादसे में एक की व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना मलवां थाना क्षेत्र के सरांय शहजादा गांव की है।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली से गोबर खाद खेत में डालते वक्त हादसा हुआ। इस दौरान ट्रैक्टर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे ट्रैक्टर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ट्रैक्टर आग का गोला बन गई। वारदात की सूचना पर गांव के लोग और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
मजदूर की मौत से परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने लटकी हुईं हाईटेंशन लाइनों को लेकर आक्रोश देखा गया। आक्रोशित विद्युत निगम को जिम्मेदार बता रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में झुग्गी में आग लगने से 2 बच्चों की जलकर मौत, 4 लोग झुलसे