Uttar Pradesh: हिंसक झड़प में बुजुर्ग की मौत, कई गंभीर रूप से जख्मी

बलिया जिले के पकड़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2020, 3:42 PM IST
google-preferred

बलिया: बलिया जिले के पकड़ी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए।



अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव ने बताया कि टड़वा गांव में सुबह एक नाली की मरम्मत करायी जा रही थी तभी दूसरे पक्ष ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद बात बढ़ गयी और दोनों पक्ष के लोग एकदूसरे पर लाठीडंडे लेकर टूट पड़े।



उन्होंने बताया कि इस वारदात में सुरेंद्र नाथ पांडेय (60) की मौत हो गई तथा पांच अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गये। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है (भाषा)