उत्तर प्रदेश: महराजगंज के फरेंदा में वन ग्राम वासियों को अधिकार पत्र बांटने का मुद्दा गरमाया, कांग्रेस विधायक ने फरेंदा तहसील प्रशासन को घेरा

डीएन संवाददाता

फरेंदा के मथुरा नगर के वन ग्राम भारी वैसी में सरकारी कार्यक्रम आयोजित कर वनटांगियों को मेरे द्वारा अधिकार प़त्र वितरित किया जाना था लेकिन तहसीलदार ने पूर्व विधायक के साथ मिलकर खुद अधिकार पत्र वितरण कर सौतेला व्यवहार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



महराजगंजः जनपद मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित एक प़त्रकार वार्ता में फरेंदा के विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के मथुरा नगर वन ग्राम में सरकारी कार्यक्रम आयोजित कर वन टांगियों को अधिकार पत्र मेरे द्वारा वितरण किया जाना था लेकिन तहसीलदार द्वारा पूर्व विधायक को मुख्य अतिथि बनाकर अधिकार प़त्र वितरण कराया गया जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है।  

कांग्रेस विधायक ने फरेंदा तहसील प्रशासन को घेरते हुये कहा कि तहसीलदार फरेंदा की कार्य प्रणाली सदैव विवादित रही है। विगत दो माह पूर्व इनके कार्य प्रणाली से क्षुब्ध होकर रेवेन्यू बार एसोसिएशन फरेंदा द्वारा प्रस्ताव पारित कर डीएम को पत्र देकर उनको हटाने की मांग की गयी है। इनके चलते हर रोज सैकड़ों वादकारी को न्याय नही मिल पा रहा है। 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सदन में मुख्यमंत्री ने घोषणा किया था कि जिस विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित होगा उस क्षे़त्र का विधायक मुख्य अतिथि होगा लेकिन तहसीलदार ने ऐसा न कर लाखों मतदाताओं का अपमान किया है।

विधायक ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस पूरे प्रकरण को लेकर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा में विशेषाधिकार हनन की सूचना देकर संरक्षण मांगा जायेगा तथा न्याय न मिल पाने की दशा में सड़क से सदन तक संघर्ष किया जायेगा। 










संबंधित समाचार