Uttar Pradesh: रायबरेली में सांडों का आतंक, बीच बाजार बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के रायबरेली में आवारा सांड़ों का आतंक जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली में सांडों का आतंक
रायबरेली में सांडों का आतंक


रायबरेली: जनपद में आवारा सांडों का आतंक मचा हुआ है। आवारा घूमते पशु और सांड के कारण लोगों की जान जोखिम में है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के पूरे भीखा गांव में एक बुजुर्ग पर आवारा सांड ने रविवार को हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने सांड के हमले से चोटिल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान बृज लाल यादव 67 के रुप में हुई है।

अस्पताल में उपचार के दौरान बुजुर्ग

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में ब्लॉक व तहसील स्तर पर गौशालाओं का निर्माण तो करा दिया लेकिन सड़कों पर अभी भी हिंसक आवारा पशु घूम रहे हैं। शहर में आवारा सांडों की भरमार हो गई है। मवेशियों के चलते लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण ये हादसे हो रहे हैं। आवारा पशुओं के कारण रोजाना हो रहे हादसे में लोग अपनी जान गवां रहे हैं।

डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की मौके पर ही ही मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि मार्केट में सांड ने उन पर हमला कर दिया था। मृतक के शव को शव गृह में रख दिया गया है।










संबंधित समाचार