Uttar Pradesh: स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया सपा से इस्तीफा, MLC पद भी छोड़ा, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने आखिरकार समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया सपा से इस्तीफा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया सपा से इस्तीफा


लखनऊ:  लोक सभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) में समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party)  की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एमएलसी पद भी छोड़ दिया है। मौर्य द्वारा अपनी अलग पार्टी बनाने की अटकलें जोर पकड़ रही है। 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा (Resign)दिया था। तबसे ही उनके सपा से इस्तीफा देने की चर्चाएं जोरों पर थी।

यह भी पढ़ें: सपा ने 11 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने इस पत्र में लिखा कि 12 और 13 फरवरी को लिखे गये दो पत्रों पर पार्टी ने कोई चर्चा नहीं की। बातचीत की कोई पहल न होने के कारण वे पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, जानिये क्या कहा

मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी।










संबंधित समाचार