Uttat Pradesh: कुशीनगर में Madani Masjid के पक्षकार की हार्ट अटैक से मौत
यूपी के कुशीनगर के हाटा नगर स्थित मदनी मस्जिद विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर जिले की मदनी मस्जिद के के पक्षकार शाकिर खान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि साकिर खान को गुरुवार की शाम हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया था, जहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साकिर खान की मौत के बाद उनके परिजनों ने कहा है कि मदनी मस्जिद पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई से गहरे सदमे में थे।
यह भी पढ़ें |
Kushinagar: पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
बीते 9 फरवरी को प्रशासन ने 4-5 बुलडोजर से मस्जिद का कुछ हिस्सा गिरा दिया था। इस दौरान 13 थानों की 120 से अधिक पुलिस फोर्स मौजूद थी। चार नगर पंचायत और दो नगर पालिकाओं की जेसीबी मशीनें लगाई गईं। एसडीएम और सीओ कसया के नेतृत्व में कुल 9 मशीनों से कार्रवाई की गई।
9 फरवरी को दाखिल की गई थी याचिका
मस्जिद के पक्षकार जाकिर अली ने 9 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन जानबूझकर मस्जिद के मामले में परेशान कर रहा है और मनमानी कर रहा है। जाकिर अली ने कहा कि मस्जिद का निर्माण उनकी और उनकी मां की भूमि पर हुआ है, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज है।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर में बाइक और ऑटो की टक्कर में एक की मौत, छह घायल
उन्होंने बताया कि मस्जिद के निर्माण से पहले प्रशासन ने राजस्व टीम द्वारा पैमाइश करवाई थी और इसके बाद नगर पालिका ने नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया था कि मस्जिद ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है। लेकिन मस्जिद समिति ने इसका जवाब देते हुए यह बताया कि मस्जिद निर्माण में एक इंच भी सरकारी भूमि का प्रयोग नहीं हुआ था।