

यूपी सरकार ने रविवार को महाकुंभ मेला नाम से नये जिले की घोषणा की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ-2025 की तैयारियां के बीच महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित कर दिया है। इसे महाकुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा। प्रयागराज जिले की सीमा से एक नया जिला काटकर महाकुंभ मेला जनपद का गठन किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा।
जानकारी के अनुसार इस नए जिले के गठन से कुंभ मेले के विशेष आयोजन को सुचारू रूप से मैनेज करने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से किया गया है। यूपी में अबतक कुल 75 जिले थे, लेकिन अब 76 जिले होंगे।
अधिसूचना के अनुसार इस जिले की सीमाएं भी निर्धारित कर दी गई हैं। महाकुंभ मेला जनपद में चार तहसीलें शामिल होंगी – सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना, जिनमें कुल 67 गांव होंगे। इन गांवों से संबंधित मुकदमों की सुनवाई भी इस जिले के डीएम द्वारा की जाएगी।
उत्तर प्रदेश का 76वां जिला
महाकुंभ के दौरान इस नए शहर को जिला घोषित कर दिया गया है। यहां अलग से जिला मजिस्ट्रेट, उपजिला अधिकारी और तहसीलदारों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही एसएसपी भी तैनात किया जाता है।
जानकारी के अनुसार महाकुंभ मेला जिले के कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे, जबकि एसएसपी के तौर पर राजेश द्विवेदी की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है।
जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए इस नए जिले का गठन किया गया है, जो उत्तर प्रदेश का 76वां जिला होगा और कुंभ मेला जनपद के नाम से जाना जाएगा।