Uttar Pradesh: मऊ के 565 विद्यालयों को मान्यता रद्द करने का नोटिस, स्कूलों में हड़कंप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के 565 विद्यालयों को मान्यता रद्द करने का नोटिस जारी किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

565 स्कूल रडार पर
565 स्कूल रडार पर


मऊ: जनपद के 565 विद्यालयों को मान्यता रद्द करने नोटिस जारी किया गया है। शिक्षा विभाग समेत बीएसए का आदेश न मानने और स्कूल व छात्रों का ऑनलाइन डेटा अपलोड न करने के कारण इन स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। इस नोटिस के बाद से इन स्कूलों में हड़कंच मचा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूडायस पोर्टल पर छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों से जुड़ी संपूर्ण विवरण का ऑनलाइन डेटा अपलोड न करने के कारण इन सभी स्कूलों को ये नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों में प्राइवेट और परिषदीय विद्यालय दोनों शामिल है। जिन स्कूलों को नोटिस जारी हुआ है, उनमें 273 बेसिक और 292 माध्यमिक विद्यालय है। बीएसए का आदेश न मानने पर ये एक्शन लिया गया है।

यह भी पढ़ें- सुंदर भाटी गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार 

शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक विद्याय को एक कोड दिया गया है। जिसके अनुसार हर विद्यालय को डायस पोर्टल पर छात्रों, शिक्षकों और स्कूल का डेटा जमा कराना होता है लेकिन इन विद्यालयों द्वारा अभी तक ये डेटा अपलोड नहीं किया गये, कुछ स्कूलों द्वारा आधा-अधूरी जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- पुलिस के इकबाल को फिर चुनौती, सिसवा में फाइनेंस कंपनी के एजेंट दिनदहाड़े लूट 

स्कूलों का कहना है कि सभी छात्रों का आधार कार्ड नहीं बना है इसलिये डेटा अपलोड नहीं हो सका। स्कूलों का कहना है कि वे जल्द डेटा अपलोड करेंगे।










संबंधित समाचार