मऊः पुरानी पेंशन योजना को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी, जबरदस्त प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मऊ में कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने इसको लेकर जुलूस निकाला।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 January 2024, 3:13 PM IST
google-preferred

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) में पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) की बहाली को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में जुलूस निकाला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चार जिले के कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कर्मचारियों ने अपने हाथों में पैम्फलेट लेकर जुलूस निकाला। जुलूस शहर के सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज के मैदान से निकाला गया।

यह भी पढ़ें- पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी 

कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन है। बता दें कि कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, पुरानी पेंशन योजना अगर बहाल नहीं होती है तो लोकसभा चुनाव में इसका असर दिखेगा।