महराजगंजः पुरानी पेंशन योजना की मांग पर अड़े शिक्षक, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

फरेंदा के शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर विरोध जताया है। शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना शिक्षकों का भविष्य है, इससे खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुरानी पेंशन योजना की मांग पर अड़े शिक्षक
पुरानी पेंशन योजना की मांग पर अड़े शिक्षक


महराजगंज: फरेंदा के सेठ आंनद राम जयपुरिया इंटर कालेज में शिक्षकों ने बुधवार की सुबह काली पट्टी बांधकर सरकार से पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग की। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रादेशिक नेतृत्व के आह्वान पर  शिक्षकों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया। 

सरकार को दी चेतावनी 

शिक्षकों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षकों का कहना है कि लंबे समय से पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग चली आ रही है लेकिन सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें | Crime in Maharajganj: हाथ-पैर बांधकर लाश को लगाया ठिकाना, बंद बोरे में इस तरह मिला शव

विरोध जताते हुए जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि जिले भर में शिक्षक पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर जोर दिया।

भविष्य के साथ नहीं होना चाहिए खिलवाड़

शिक्षक नित्यानंद मिश्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना शिक्षकों का भविष्य है, इसके साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। राज्य और केंद्र कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाना चाहिए। पेंशन न होने के अभाव में वृद्ध होने पर जीवन यापन करना काफी मुश्किल हो जाएगा। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल न होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज की बेटी ने लॉकडाउन में दिखाई प्रतिभा, बनाया इस काम में वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस दौरान सतीश पाठक सिंह राकेश कुमार,सोलन वर्मा,प्रवीण वर्मा,रामकृष्ण त्रिपाठी,आनंद पाठक,प्रमोद सिंह,अजय सोनकर,ओंकार प्रसाद,महेंद्र प्रसाद,डॉक्टर राजेश पांडे,ओम प्रकाश,जनार्दन यादव,नितेश सिंह,रमाशंकर,राकेश चौरसिया,राजकुमार जायसवाल,श्रीमती रंजू यादव,राजेश सिंह,दिनेश प्रजापति,उमा रमन सिंह,अशोक दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार