Uttar Pradesh: आजमगढ़ में नवविवाहित दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में मचा कोहराम
यूपी के आजमगढ़ में बुधवार को नवविवाहिता पति-पत्नी की आत्महत्या का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत](https://static.dynamitenews.com/images/2024/07/17/uttar-pradesh-newly-married-couple-dies-under-suspicious-circumstances-in-azamgarh-chaos-in-the-family-1/6697886309c71.jpg)
आजमगढ़: जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी में नव विवाहिता पति-पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली । दोनों का शव बंद कमरे में मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव का है।
यह भी पढ़ें |
Accident in UP: कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, दंपति की मौत, 2 बच्चे घायल
![](/images/2024/07/17/uttar-pradesh-newly-married-couple-dies-under-suspicious-circumstances-in-azamgarh-chaos-in-the-family-1/M5kcjXoN84WYiZV6WPqlMLRF67NA7yu6BRlRdVd1.jpg)
जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव निवासी रामसरिक (28) पुत्र स्वर्गीय जयराम निषाद की शादी बीते 27 अप्रैल 2024 को गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पीपर ताड़ी गांव निवासी संजू के साथ हुई थी।
![](/images/2024/07/17/uttar-pradesh-newly-married-couple-dies-under-suspicious-circumstances-in-azamgarh-chaos-in-the-family-1/vwffltQo0tARG115HNnDyZTNIfm1htFjGulk70OS.jpg)
भतीजी चांदनी 10 वर्ष अपने चाचा के कमरे में गई और दरवाजा खोला तो चाची बेड पर सोई पड़ी थी और चाचा छत के पंखे पर दुपट्टा के सहारे लटका पड़ा था। यह मंजर देखकर उसने शोर मचाया तो परिजन मौके पर जुट गए और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गए। गांव में घटी घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार मृतक पांच भाई और आठ बहन हैं। यह भाइयों में तीसरे नंबर का था। सात बहनों की शादी हो गई है जबकि एक बहन की शादी नहीं हुई है। मृतक रामसरिक पूर्व में मुंबई के नासिक में रहकर फर्नीचर का कार्य करता था। शादी के बाद से घर पर रहने लगा था।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वह जांच में जुट गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।