महराजगंज: मानवता हुई शर्मसार, कूड़ा गाड़ी पर बीमार मां को अस्पताल ले गया युवक, जानिये पूरा दर्दनाक मामला

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में स्वास्थ्य सुविधाओं की लचर हालत की तस्वीर सामने आई है। सही समय पर एंबुलेंस न पहुंचने के कारण व्यक्ति को मजबूरन अपनी मां को कूड़े की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाना पड़ा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 September 2022, 3:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के ठूठीबारी इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाला एक दृश्य सामने आया है। गांव सड़कहवा के रहने वाले राजू को अपनी बीमार मां को अस्पताल पहुंचाने के लिए कूड़े गाड़ी का सहारा लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर गाली देने के आरोप में नपा धानी ब्लॉक प्रमुख का बेटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मां को कूड़े की गाड़ी पर ले जाता राजू पूरे रास्ते स्वास्थ्य विभाग और उससे जुड़ी सुविधाओं को कोसते हुए जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 68 वर्षीय ज्योति देवी की तबीयत कई दिनों से बीमार चल रही थी। ज्यादा तबीयत खराब हुई तो उसने एंबुलेंस को फोन किया। काफी देर तक इंतजार के बाद जब एंबुलेंस नहीं आई तो राजू को अपनी बीमार मां को मजबूरन कूड़े की गाड़ी पर लेटाकर अस्पताल ले जाना पड़ा।