महराजगंज: सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर गाली देने के आरोप में नपा धानी ब्लॉक प्रमुख का बेटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर गाली देने के आरोप में ब्लॉक प्रमुख बेटे पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

बृजमनगंज थाने में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बृजमनगंज थाने में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


महराजगंज: सोशल मीडिया पर गाली और अभद्र भाषा में पोस्ट लिखने के आरोप में ब्लॉक प्रमुख के बेटे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना बृजमनगंज के ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर के निवासी रणजीत, राजकुमार व नीतीश ने बृजमनगंज थाने में एक शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें: मानवता हुई शर्मसार, कूड़ा गाड़ी पर बीमार मां को अस्पताल ले गया युवक, जानिये पूरा दर्दनाक मामला

शिकायतकर्ता ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत पत्र देकर बताया कि वह फर्जी आईडी बनाकर गालियां लिखी पोस्ट पब्लिश किया करता था। पुलिस की छानबीन के बाद पता चला कि सतीश त्रिपाठी नाम का युवक है, जो इस तरह की पोस्ट करता था। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी युवक धानी ब्लॉक प्रमुख मिथिलेश त्रिपाठी का बेटा है। आरोपी पर बृजमनगंज थाने में मुकदमा अपराध संख्या 198/2022 धारा 504, 506, 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार